Mirabai Chanu goes for 117kg on her final attempt but she fails and settles for silver.Mirabai Chanu goes for 115kg on her second attempt and she does it! Wow New Olympic Record. Mirabai Chanu goes for 110kg in her first attempt and she executes it perfectly to be assured of an Olympic medal in clean and jerk.As soon as Mirabai Chanu won the medal, there was an influx of people who congratulated her, from the President to the Prime Minister, besides the Sports Minister Anurag Thakur, have congratulated Mirabai Chanu in a splendid manner.Mirabai Chanu has led India to a medal in weightlifting after 21 years, before Karnam Malleswari led India to a bronze medal at the Sydney Olympics in 2000.
मीराबाई चानू ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 49 किलोग्राम भार वर्ग में हासिल की। वेटलिफ्टिंग में दो तरह की प्रतियोगिताएं होती है जिसमें स्नैच और क्लीन एंड जर्क देखने को मिलता है। मीराबाई ने स्नैच में 84 किलोग्राम व 87 किलोग्राम वजन उठाया और फिर क्लीन एंड जर्क में 110 किलोग्राम और 115 किलोग्राम वजन उठाया। दोनों ही श्रेणियों में उठाए गए उच्चतम वजन के आधार पर उनके कुल अंक 202 बने जिन्होंने मीराबाई को सिल्वर मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की, मीराबाई चानू ने 21 साल बाद भारत को वेटलिफ्टिंग में पदक दिलाया है, इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 में सिडनी ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया था।
#TokyoOlympics #MirabaiChanu #SilverMedal